आधार में दस्तावेज अद्यतन 14 सितम्बर 2023 तक निशुल्क
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नई दिल्ली की अधिसूचना अनुसार प्रत्येक आधार नंबर धारक जिसने आधार के लिए नामांकन की तारीख से 10 वर्ष पूरा होने पर आधार नामांकन एवं अद्यतनय तथा विनिर्दिष्ट पहचान के प्रमाण (पी.ओ.आई) और पते के प्रमाण (पी.ओ.ए) को जमाकर न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजो का अप्डेशन करना है ताकी उनके आधार की सुरक्षित जानकारी को अनवरत सुनिश्चित की जा सकें |
तदनुसार इस सम्बन्ध में आधार धारको को यह सुविधा प्रदान करने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने “अपडेट डाक्यूमेंट्स” की एक नई सुविधा विकसित की है | इस सुविधा को नागरिक myAadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस कर डॉक्यूमेंट अपडेट 14 सितम्बर 2023 तक निशुल्क किया जा सकता है | यह नई सुविधा आधार धारको को इनके आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पी.ओ.आई.) और पते के प्रमाण (पी.ओ.ए.) दस्तावेजो को अद्यतन करने कीअनुमति प्रदान करती है |इसके अतिरिक्त रहवासी आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी दस्तावेज अपडेट करा सकता है, जिसका शुल्क रु 50 देय होगा|